Welcomed the polling party by garlanding them with flowers.Harda news

Harda news: हरदा जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 7 मई को मतदान होगा। मतदान कराने के लिए मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज से सुबह रवाना हुए।

मतदान केंद्र में मतदान दल के पहुंचने पर स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों ने मतदान दलों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। मतदान दलों को वहां चाय, नाश्ता, भोजन, पानी, कूलर, पंखे, व रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर आदि की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।