Harda News : भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके ने मंगलवार को ग्राम छिदगांव तमोली में 37.84 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीताराम गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष टिमरनी श्रीमती रजनी राजेश कलम, जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, सरपंच उत्तम सिंह राजपूत सहित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री उईके ने गौशाला में गौ माता का विधिवत पूजन भी किया। उन्होने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गाय माता हमें दूध, गोबर, गोमूत्र सहित बहुत कुछ देती है, हमें भी गौवंश की सेवा करनी चाहिए।