Union Minister Athawale praised 'Reva Shakti' and 'Hridaya Abhiyan'Harda News

Harda News : जिला प्रशासन के नवाचार के रूप में प्रारम्भ ‘‘रेवा शक्ति अभियान’’ के तहत सिर्फ बेटी वाले परिवारों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस, होटल, रेस्टोरेन्ट, किराना, सुपरमार्केट आदि में डिस्काउंट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने रेवा शक्ति अभियान के लिये कलेक्टर आदित्य सिंह को शुभकामनाएं देते हुए इस अभियान की सराहना की है। केन्द्रीय मंत्री आठवले ने अपने पत्र में ‘‘हृदय अभियान’’ के तहत कुपोषित बच्चों को चॉकलेट फ्लेवर्ड मोरिंगा पावडर और दूध का सेवन कराकर उन्हें सुपोषित करने के लिये भी कलेक्टर सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और अभियान की सराहना की है।