Villagers of the district are unaware of election informationHarda news

Harda news: हरदा जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव होना हैं। जिसकी तैयारी पुरे जिले में हो रही हैं। अभी निर्वाचन को शेष दो दिन ही वाकि बचें हैं। इसलिए जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव की सारी तैयारी समय पूर्वक पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में शत्प्रतिशत मतदान हो सके इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के मार्गदर्शन पर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहें हैं।

जिसमें कई जगह जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ख्रुद भी शामिल होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपिल कर रहें हैं। जिले के सभी छोटे बड़े अधिकारी से लेकर सभी कर्मचारी आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहें है। लेकिन सभी की इन कोशिशों के बावजूद कहीं न कहीं कुछ कमी रह ही गई। शायद जो अभियान चलाएं जा रहें थे वो सिर्फ नामी गिरामी गांवों तक ही सिमित रह गए है।

इसलिए तो जिले से सटें रहटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कायदा में जब हमारे एक पत्रकार बंधु का जाना हुआ तो वहां का आंखों देखा हाल चौकाने वाला था। अभी लोकसभा चुनाव को सिर्फ शेष 2 दिन ही बचें हैं। फिर भी वहां मौजूद ज्यादा से ज्यादा गांववासीयों को चुनाव की सही तारीख नहीं पता थी। बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्हें ये भी नहीं मालूम था के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। क्योकि ये वो लोग हैं गांव से दूर अपने खेतों निवास करते हैं।

जब हमारे पत्रकार बंधु ने उनसे चुनाव के बारे पुछा तो उन्होंने अनभिक्ता जताई। अब जिला प्रशासन से हमारा यही निर्वेदन है कि ऐसे मतदाता जिन तक अब तक चुनाव की सही जानकारी नहीं पहुंच पाई है उन तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश की जाएं ताकि जिले में शत्प्रतिशत मतदान का जो हमारा लक्ष्य हैं उसे पूर्ण किया जा सकें। जिले में रहने वाले सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

पत्रकार ने कायदा हाट बाजार मे ग्रामीणों से की चुनाव चर्चा ग्रामीण को नही थी चुनाव की जानकरी

दिनांक 4 मई को रहटगांव तहसील अंतर्गत वनग्राम कायदा में साप्ताहिक हाट बाजार लगा था। मुझे भी वहां जाने का अवसर मिला। कायदा बाजार में आसपास क्षेत्र के लगभग 12-15 गांव के लोग खरीददारी करने आते हैं। मुझे भी 5-6 गांव के कुछ लोगों से चुनाव के मद्देनजर चर्चा करने का अवसर मिला। जिनसे चुनाव की तारीख पूछी गई तो ग्रामीण चुनाव की सही तारीख नहीं बता पाए। क्योंकि वो लोग गांव से दूर खेतों में निवासरत हैं। मेरे द्वारा उन्हें मतदान करने की तारीख और समय बताया गया।

यह बात इसलिए शेयर कर रहा हूं कि, मतदान हेतु अभी 2 दिन शेष हैं। यदि गांव में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों, एनजीओ आदि एक बार पुन: सभी मतदाताओं तक अपनी आवाज पहुंचा दें, कुछ लोगों ने खेतों में मूंग फसल लगा रखी है कुछ लोग किसी किसान के यहां खेत में रहकर फसल में पानी दे रहे हैं उन तक खबर जाना जरूरी है ताकि वो लोग समय पर मतदान कर सकें।