Plantation program concluded at CollectorateHarda News

Harda News : ‘एक पेड माँ के नाम’ अभियान के तहत अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगल ज्वेलर्स परिवार द्वारा स्व. रामेश्वर अग्रवाल की स्मृति में बनाये गये ‘पेयजल सुविधा केंद्र’ का लोकार्पण भी अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने किया। कार्यक्रम में मंगल ज्वैलर्स परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे।