Training given to officers and employees appointed for counting of votes in Lok Sabha electionsHarda news

Harda news : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के विधानसभा क्षेेत्र हरदा व टिमरनी में 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगी। लोकसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये मतगणनाकर्मियों को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणनाकर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा पहुँचकर मतगणनाकर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होने मतगणना कार्य के लिये सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि मतगणना के दौरान पूर्णत: निष्पक्ष रहकर मतगणना की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सम्पन्न कराएं।