To avail the benefits of agriculture schemes, register on MP Kisan AppHarda news

Harda news : किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने के लिये एम.पी. किसान एप पर पंजीयन कराये जा रहे है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि एम.पी. किसान एप पर पंजीयन के बाद किसानों का चयन कर विभागीय योजनाओं में किसानों को बीज वितरण, समन्वित पोषक प्रबंधन, पौध संरक्षण औषधियां वितरित की जावेगी। उन्होने बताया कि किसानों को लाभान्वित करने के लिये कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के किसानों के पंजीयन एम.पी. किसान एप पर कराये जा रहे है।