'Tricolor Bike Rally' under every home tricolor campaignHarda News

Harda News :  कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत हरदा जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिये ‘तिरंगा बाइक रैली’ व ‘ऑटो रैली’ आयोजित की गई। दोनो रैलियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरदा एसडीएम कुमार शानु देवडिय़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

‘तिरंगा बाईक रैली’ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, नारायण टॉकीज, रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौराहा होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर आकर संपन्न हुई। जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ संबंधी शपथ दिलाई। इसके अलावा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत ही ऑटो रैली भी आयोजित की गई। ऑटो रैली कृषि उपज मंडी से प्रारम्भ होकर कलेक्टर चौराहा, नेहरू स्टेडियम, नारायण टॉकीज, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस कृषि उपज मण्डी में आकर सम्पन्न हुई।