Your hard work this year will determine your future careerHarda News

कलेक्टर आदित्य सिंह ने नवोदय स्कूल व सीएम राइज स्कूल में छात्रों से चर्चा की

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने चारूवा के पीएम नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवी एवं बारहवीं के विज्ञान संकाय और कला संकाय की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्कूल परिसर में आने वाली समस्याओं और पढ़ाई के स्तर के संबंध में पूछताछ की। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि इस वर्ष अच्छी मेहनत कर अपने मनवांछित कोर्स में प्रवेश के लिये तैयारी कर लें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों के लिये कक्षा दसवी और बारहवीं अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं।

कलेक्टर सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों पर काफी मानसिक दबाव रहता है, लेकिन नियमित अध्ययन कर विद्यार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर ला सकते हैं। उन्होने कहा कि इस वर्ष का आपका परिश्रम आपके भावी कॅरियर तय करेगा। अत: मन लगाकर बिना किसी तनाव के पढ़ें। उन्होने प्राचार्य से कहा कि जिन विषयों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की जरूरत हो, उन विषयों की एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाए।