The work of cleaning the drinking water tanks of the Public Health Engineering Department continuesHarda News

Harda News : कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर हरदा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पानी की टंकिययों की सफाई का कार्य इन दिनों लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल हेतु स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों की सफाई का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक हरदा विकासखंड में 15, टिमरनी विकासखंड की 15 तथा विकासखंड की 16 टंकियां की सफाई की जा चुकी है तथा शेष टंकियों की सफाई का कार्य प्रगति पर है।