Harda News : सीएम राइज स्कूल अवगांव कला में एक किलो मीटर कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता हैं बच्चों व शिक्षकों को, महिला शिक्षको को एक किलो मीटर दूर स्कूटी खड़ी करके जाना पड़ता हैं स्कूल को लेकर कोई पहल नहीं हो रही एक किलोमीटर शिक्षकों छात्राओं को कीचड़ में चलाना पड़ता है जबकि वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती है। लेकिन कोई प्रयास नहीं किये जा रहे।
मध्यप्रदेश सरकार जहां सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को हर तरह की सुविधा देने की बात कर रही हैं। वही हरदा जिले से मात्र दस किलामीटर दूर अबगांव कला में बना सीएम राइज स्कूल बच्चों और शिक्षको को स्कूल तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने के साथ ही जिले के पास ही स्थित सीएम राइस स्कूल की सडक़ किचड़ में सने दलदल में तब्दील हो जाती है। बच्चें और शिक्षक बमुश्किल स्कूल तक पहुंच पाते है। कई बच्चों के पैर फिसलने से उन्हें चौट भी लग जाती है।
फिर भी जिला प्रशासन की तरफ से बच्चों की इस समस्या का हल निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। ये सोचने वाली बात है हरदा जिले से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर सी एम राइस स्कूल की हालत इतनी बत्तर हो चुकी है कि स्कूली बच्चों को एवं शिक्षकों को जाने के लिए एक किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करना पड़ता है। सडक़ के इस तरह के हाल हो चुके है। कि उस पर चलना दुश्वार हो चुका है।
पावनसिटी समाचार पत्र में पहले भी इस तक की खबर को प्रकाशित किया जा चुका हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई। लगता है प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। या इस ओर ध्यान देने की अवश्यकता ही महसूस नहीं कर रहा है।
जब जिला मुख्यालय के पास के स्कूलों के यह हाल हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के क्या हाल होंगे आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं। हरदा कलेक्टर चाहे तो इस मामले को संज्ञान में लाते हुए इस सडक़ की हालात को दुरुस्त किया जा सकता है। अबगांव कला के सरपंच सचिव के द्वारा भी कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जा सकता है। मगर इनके द्वारा भी स्कूल के बच्चों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। स्कूल के बच्चे एवं शिक्षकों को कब तक इस समस्या से निजात मिलती है। यह भी प्रश्न बनता हैं।