Celebrated as National Nutrition MonthHarda News

Harda News : जनसमुदाय को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के लिये हर वर्ष तरह इस वर्ष भी सितम्बर माह को ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम हरपालिया, ग्राम भीमपुरा, पंधानिया, ऊंचाबरारी, कापसी, सोडलपुर, हरदा खुर्द, सिरकम्बा व अंधेरीखेड़ा में पोषण मटका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती व धात्री माताओं तथा 6 वर्ष तक के बच्चों व किशोरी बालिकाओं की माताओं को पोषण के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा हरदा शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण उत्सव के तहत फलों, सब्जियों, बेकरी, अण्डा और मसालों की दुकानों पर जाकर पोषण संबंधी जानकारी दी गई।