Take measures to prevent diseases like dengue and malariaHarda News

Harda News : बारिश के शुरू होते ही डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारियां बढ़ने लगती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर साफ एवं रूके हुये पानी में पनपते है। मलेरिया विभाग इसके अति संवेदनशील क्षेत्रो को चिन्हित कर घरों का सर्वे करा कर लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट करने की कार्यवाही करता है। उन्होने बताया कि इस संबंध में जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को बीमारियों प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि डेंगू रोग एडिज एजिप्टि मच्छर के काटने से फैलता है। तेज बुखार होना, तेज सिरदर्द होना, जोड़ों में दर्द होना, ऑखो के पीछे दर्द होना, डेंगू बीमारी के प्रारंभिक लक्षण हैं। डेंगू रोग होने पर प्रारंभिक अवस्था में मरीज के शरीर पर लाल चकते बनने लगते हैं एवं अति गंभीर अवस्था में शरीर से रक्त स्त्राव भी हो सकता है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि मरीज को डेंगू के प्रारंभिक लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक से सलाह लेकर जांच करानी चाहिए। जॉच एवं उपचार की सुविधा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं जॉच की सुविधा जिला चिकित्सालय हरदा में निःशुल्क उपलब्ध है। डेंगू फैलाने वाला एडीज नामक मच्छर साफ एवं रूके हुये पानी में पनपता है।

सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सलाह दी है कि बारिश के दिनों में छत पर रखी पानी की टंकी, टूटे फूटे बर्तन, पुराने टायर आदि को खुला न छोड़े अन्यथा यह मच्छर ऐसी जगह पर आसानी से पनप जाता है, साथ ही पानी को एक सप्ताह से ज्यादा इकट्ठा न होने दें एवं उपयोग किए जाने वाले पानी को ढक कर रखे। उन्होने नागरिकों से अपील की है कि मलेरिया से बचने के लिये बदन को ढककर रखे, घर के मुख्य दरवाजे पर मच्छररोधी जाली लगाये, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरनाशी दवाईयों का छिडकाव करें, पूरी आस्तीन के कपडे पहनें।