Superintendent of Police Choukse inaugurated summer sports training programHarda news

Harda news: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होने नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में फुटबॉल, वालीवाल, खो खो, हैंडबॉल के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा शिविर के लिये खिलाडिय़ों को खेल सामग्री प्रदान की।

इस दौरान एसपी चौकसे ने स्टेडियम पर विभिन्न खेल गतिविधियों का निरीक्षण किया। खिलाडिय़ों को खेल के साथ साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करने, जीवन में अनुशासन, व संयम रखने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, अपने परिवार और हरदा जिले का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रजनी गुर्जर, ब्लॉक समन्वयक सलमा खान, प्रशिक्षक विकास पांडे, श्रीमती मोनिका मेहता, खो खो कोच भूपेंद्र सिंह तोमर, फुटबाल कोच इमरान खान, हैंडबल कोच गौतम विश्वकर्मा, वालीबाल कोच अनत्त यादव, हॉकी कोच संदीप सौदे व अजय पुर्विया उपस्थित थे।