Sun on the head, sweat coming out of the body, still the electricity workers work in this scorching heatSehore news

Sehore news : इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। तापमान करीब 44 से 46 डिग्री तक जा रहा है, ऐसे में इंसान तो क्या मशीन भी फेल हो रही है। इस भीषण गर्मी में अगर 1 मिनट को बत्ती गुल हो जाए तो लोग बेहाल हो रहे हैं। आग की तरह जला देने वाली दोपहर की गर्मी में विद्युत विभाग के कर्मठ कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डाल कर प्रतिदिन कार्य करते है। ताकि क्षेत्र की जनता को गर्मी से राहत मिल सके। विद्युत सप्लाई करने वाली लाइन में दोपहर के समय फॉल्ट हो जाने पर चिलचिलाती धूप में पोल पर चढक़र बिजली कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि लोगों को समय से बिजली मिल सके। दरअसल गर्मियां शुरू होते ही बिजली खपत ओवरलोड होने के कारण आएं दिन ट्रांसफार्मर और लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं।

विद्युत विभाग भैरुंदा के भी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों को गम्भीरता से करते है। जब भी विद्युत सम्बधित किसी भी तरह की सूचना मिलती है। तत्काल विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचकर विद्युत सम्बधित समस्या को दुरुस्त करते है। जैसा कि इस समय सूर्य की तपीस है परंतु भीषण गर्मी के बीच विद्युत कर्मचारी गर्मी से जूझते हुए लोगो को गर्मी से राहत मिले इसके लिए तत्काल विद्युत सप्लाई की परेशानी को ठीक करते है। जबकि विद्युत विभाग भैरुंदा के डी अभय गोपे तथा उपयंत्री टेकसिंह वाल्के, विजय कुमार धुर्वे को विद्युत सम्बधित किसी भी तरह की समस्या की सूचना मिलती है। वह तत्काल विद्युत कर्मचारियों को मौके पर पहुंचाते है। गर्मी में लगातार विद्युत कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिससे कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिल सके और गर्मी से राहत मिले। विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जो उत्कृष्ट कार्य कर वह काबिले तारीफ है।

दिन हो या रात, गर्मी हो या बारिश या सर्दी दुरुस्त करते है विद्युत सप्लाई

इस समय लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पढ़ रहा है। बिजली की मांग लगातार बढऩे के कारण ट्रिपिंग की समस्या में भी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जितनी सेवा गर्मी में देते है उतनी ही सेवा बारिश-सर्दी में भी देते है। उपभोक्ताओं को राहत भरी नींद आए विद्युत कर्मचारी व्यवस्था को ठीक करते है। जैसे ही सूचना मिलती है कर्मचारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच जाते है और विद्युत समस्या को ठीक करते है।

ओवरलोड होने से हो रही ट्रिपिंग

बिजली विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी ओवरलोड होने के कारण इस प्रकार की समस्या आ रही है। गर्मी के कारण बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। गर्मी में ए.सी, कूलर, पंखे का ओवरलोड होने के कारण सिस्टम ट्रिप जाता है। इस भीषण गर्मी में भी विद्युत पोल पर चढक़र कर्मचारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते है।