Students of CM Rise School got bus facilityHarda news

Harda news : सी.एम. राइज विद्यालय अबगांव कला में विद्यार्थियों को शनिवार से बस की सुविधा मिली। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बलवंत पटेल ने इस अवसर पर बताया कि बस की सुविधा मिलने से विद्यार्थी दूर दराज के गांव से आसान तरीके से स्कूल पहुंचकर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम सरपंच धन्नालाल सांवनेर, बीआरसी हरदा नारायण प्रसाद नायरे, विद्यालय प्राचार्य अजय कुमार पाराशर ने फीता काटकर बस सुविधा का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।