Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गति लायें तथा प्रचलित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होने निर्देश दिये कि पूर्ण कार्यों के लोकार्पण के लिये आवश्यक तैयारी करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सडक़ विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सेतु निगम के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के जो प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं, वरिष्ठ कार्यालयों से उनका फालोअप लेते रहें। उन्होने कहा कि जो ग्राम वर्षा ऋतु में पहुँचविहीन हो जाते है, ऐसे ग्रामों में बारहमासी सडक़ व पुल पुलिया निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें ताकि ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सके। उन्होने कहा कि सडक़ निर्माण से जुड़ी एजेन्सी सडक़ रिपेयरिंग का कार्य तत्काल शुरू करें। उन्होने निर्देश दिये कि ग्राम सडक़ योजना की जो सडक़ें ग्यारंटी अवधि में है, उनका मेंटेनेंस नियमित रूप से होता रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन तथा पूर्ण कार्यों का लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किये जायें और इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं का शेष कार्य इस माह के अंत तक शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।