The social convention of the nomadic society is governmentalHarda News

Harda News : घुमन्तु समाज का सामाजिक सम्मेलन शासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल के मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, विभाग के संचालक नीरज वशिष्ठ तथा कलेक्टर आदित्य सिंह के साथ-साथ घुमन्तु समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष बंजारा ने कहा कि घुमन्तु समाज के कल्याण के लिये सरकार ने बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं।

उन्होने कलेक्टर सिंह से अनुरोध किया कि हरदा जिले में समाज के जिन लोगों के जाति प्रमाण-पत्र नहीं बने हैं, उनके प्रमाण-पत्र बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। विभाग के संचालक वशिष्ठ ने इस अवसर पर घुमन्तु समाज के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कलेक्टर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि घुमन्तु समाज के परिवारों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिये विशेष अभियान शुरू किया जाएगा और सभी एसडीएम और तहसीलदारों को घुमन्तु समाज के परिवारों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिये आज ही निर्देशित किया जाएगा। उन्होने आश्वस्त किया कि अगले एक माह में घुमन्तु समाज के सभी परिवारों के जाति प्रमाण-पत्र बनवा दिये जायेंगे।