Tobacco control programHarda News

Harda News : तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगरीय क्षेत्र खिरकिया में रेल्वे, स्टेशन, बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी शिक्षण संस्थानों के नजदीक तम्बाकू से बने उत्पादों को बेचने वालों से जुर्माना वसूला गया। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष दोगने के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया के स्टाफ कपिल उमरे, विकास शुक्ला एवं छीपाबड़ थाना की टीम के साथ 15 दुकानों पर धारा 4 एवं धारा 6 के तहत कार्यवाही कर कुल 2600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।