Harda News : परिवहन विभाग के दल ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 3 वाहनों से 1500 रूपये जुर्माना वसूला। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि परिवहन विभाग के दल ने अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करने, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी, बिना परमिट वाले वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान 10 में से कुल 3 वाहनों से 1500 रूपये जुर्माना वसूला।