Harda news : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना 4 जून को हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह मतगणना से संबंधित तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार 24 मई को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में करेंगे। यह समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। मतगणना से संबंधित सभी नोडल अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।