to sacrifice one's life in the service of the countryHarda News

‘पुलिस स्मृति दिवस’

Harda News : हर कोई में इतना जज्बा और विचारों में इतनी बुंलदी नहीं होती के वो हंसते हुए अपनी जान दे सकें। लेकिन ये जज्बा ये बहादूरी हमारे देश के उन वीर जवानों में मौजूद थी। जिन्होंने अपने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की अहुति दे दी और अपने लबों पर उफ तक न लाएं। ऐसे वीर जवानों को याद करके हम अपनी नम आंखों से श्रृद्धा सुमन अप्रित कर सकते है। लेकिन उन्होंने जो हमारे देश के लिए कर गए उसका कर्ज नहीं अदा कर सकते है। उनके परिजनों के हौसले भी कितने बुंलद होते है। वो अपने अपनो को खोने के बाद भी मुस्कुराते है। हम ऐसे वीर जवानों पर गर्व कर सकते है जो अपने देश पर अपना सब कुछ निछावर कर के जिन्दादिली की मिसाल पैस कर गए। हरदा पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर ऐसे ही देश के शहीद जवानों को याद किया गया और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

हरदा की पुलिस लाइन में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में शहीद इलाबसिंह, शहीद दीपसिंह चौहान तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मगनलाल कोठारी के परिजनों का शॉल व श्रीफल प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर के नेतृत्व में परेड भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि इस वर्ष हमारे देश में कुल 214 पुलिस जवान शहीद हुए, जिसमें 12 जवान मध्यप्रदेश के हैं।

इस अवसर पर नेशनल पुलिस मेमोरियल नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में नये भारतीय कानूनों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी उपस्थित अधिकारियों ने किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के.के. वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रेमदीप शाह, मोहित कुमार श्रीवास्तव, श्रीमति संजीव राहंगडाले, श्रीमती चेतना रूसिया, सुश्री काजल सिंह पटेल व सुश्री सृष्टि साहू तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित अन्य अधिकारियों ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।