Harda News : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार व बाजरा के उपार्जन के लिये किसान पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि जिले में खरीफ उपार्जन के लिये किसानों के निःशुल्क पंजीयन हेतु सहकारी समिति स्तर पर 3 पंजीयन केन्द्र  स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे व सुविधा केन्द्रों पर अधिकतम 50 रूपये शुल्क से पंजीयन कराया जा सकेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने बताया कि खरीफ फसल के पंजीयन के लिये भूमि संबंधी जानकारी, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नम्बर तथा आधार से लिंक बैंक खाता नम्बर तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य है। किसानों द्वारा विक्रय फसल का भुगतान आधार से लिंक खाते में ही किया जाएगा।