Harda News : हरदा जिले में गोवंश का सडक़ो पर दिखना अब आम बात सी हो गई है। सडक़ो पर मौजूद गोवंश से राह चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है। कभी ये गोवंश अचानक राह चलते लोगों के सामने आ जाती है। जिससे हादसा हो जाता है। रात के वक्त तो ऐसी घटना होना आम सी बात हो गई । क्योंकि आज कल सडक़ों पर इतनी गोवंश रहती है।
पता नहीं चलता कब हादसा हो जाए। रात्रिकाल में वाहनों के गोवंश से टकराने के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से हरदा जिले में गोवंश के सींगों पर रेडियम की पट्टी लगाने के लिए विशेष अभियान जारी है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।