Harda News : जिले के वनग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करने व योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अगला शिविर 9 नवम्बर को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम कायदा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कायदा, कुमरूम, बोरपानी, डेहरिया, जड़कउ, मालेगांव व दिदम्दा के ग्रामीणजनो की समस्याएं सुनी जायेंगी। यह शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर सिंह ने सभी जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें तथा शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें।