The theme of 'Nature Cleanliness, Culture Cleanliness'Harda News

Harda News : ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत जनपद पंचायत खिरकिया क्षेत्र के सभी सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का शुभारम्भ 17 सितंबर प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस से किया जाएगा। यह अभियान 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सम्पन्न होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया प्रवीण इवने ने बताया कि ‘स्वछता ही सेवा’ अभियान इस वर्ष ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर सभी 70 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जायेगा। अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सफाई के लिये स्वच्छता लक्षित इकाईयों का चयन किया जाएगा।

जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इवने ने बताया कि जनपद पंचायत खिरकिया क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक दिन की गतिविधि आयोजित करने के लिये कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। अभियान के दौरान ग्रामीणों को इस अभियान में सहभागी करते हुए ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा। स्वच्छता के लिए निस्वार्थ से भाव सहयोग प्रदान करने वाले स्वच्छा ग्राहियों, स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों, महिला स्वसहायता समूह की दीदियों, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, एनसी सी, एनएसएस, एनजीओ व जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों को अभियान में जोड़ा जाएगा। इसके बाद स्वच्छ भारत दिवस को महापर्व के रूप में 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा।