71 youth got preliminary selection in campus driveHarda News

Harda News : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में मोथरसन ऑटोमेटिव टेक्नॉलॉजीस एण्ड इंजीनियरिंग साणंद अहमदाबाद गुजरात के लिये मशीन ऑपरेटर पद पर भर्ती हेतु कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया हैं। प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में प्रदेश के विभिन्न आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी एवं 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण पुरूष आवेदक सम्मिलित हुए। इनमें से 71 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कंपनी द्वारा किया गया। इन चयनित आवेदकों को 20 सितम्बर को दस्तांवेज परीक्षण एवं नियुक्ति के लिये दस्तावेजों के साथ कंपनी की साणंद यूनिट में उपस्थित होने के लिये कहा गया। कैम्पस में ड्राइव में कम्पनी की ओर से राजेश बघेला उपस्थित हुए। चयनित छात्रों को शासकीय आईटीआई हरदा के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ ने उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।