Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 30 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जल स्रोतों के गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार जैसे कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम सगौदा में तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम प्रस्फुटन समिति मैदा के नवांकुर प्रभारी अशोक धनगर ने उपस्थित जनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।