Polytechnic College students visited Gautam Plastic IndustryHarda News

Harda News : भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा, संस्था के छात्रों को इंडस्ट्रियल एरिया जिला हरदा में स्थित गौतम प्लास्टिक इंडस्ट्री की एक्सपोजर विजिट कराई गई। विजिट में संस्था की ओर से बीआईएस क्लब मेंटर सचिन त्रिपाठी व संस्था के फैकल्टी राजकुमार यादव छात्रों के साथ उपस्थित रहे। गौतम प्लास्टिक इंडस्ट्रीज की ओर से अभिषेक छलोत्रे ने पाइप्स के निर्माण प्रक्रिया के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी इंडस्ट्री द्वारा अनेक राज्य में कृषि कार्य के उपयोग के लिये पॉलीमर पाइप्स की सप्लाई की जा रही है। हमारे द्वारा पाइप्स मैन्युफैक्चरिंग में किए गए सभी इंडियन स्टैंडर्ड को फॉलो किया जा रहा है।