Harda News : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को झूठ की राजनीति बंद करने और विकास कार्यों का झूठा श्रेय न लेने की नसीहत दी है। विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया है कि 720 करोड रुपए की लागत से शहीद इलाप सिंह परियोजना का कार्य शुरू होने जा रहा है जिससे हरदा जिला 100 प्रतिशत सिंचित होगा। जो हरदा जिले के किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि है। परंतु पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल इसका झूठा श्रेय ले रहे हैं।
यदि उक्त परियोजना का लाभ उनके द्वारा हरदा जिले को मिला है, तो वह प्रदेश के कृषि मंत्री रहते हुए हरदा एवं खिरकिया में ओवरब्रिज, खिरकिया में शासकीय कॉलेज क्यों नहीं बनवा पाए एवं गांगला से हंडिया, हंडिया से गुल्लास, नांदरा से गोयत, मोरगड़ी से अंजरुद्ध माल सडक़ मार्ग जो की आपके कार्यकाल से स्वीकृत पड़े हैं वह आप क्यों नहीं बनवा पाए।
इनके अलावा भी बहुत से ऐसे सडक़ मार्ग व पुल/पुलिया हैं जो काफी समय से स्वीकृत है परंतु आज तक उनका कार्य आपने क्यों शुरू नहीं करवाया। कमल पटेल के द्वारा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया गया। इन्हें सिर्फ विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेना आता है। इसलिए जनता द्वारा उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव में नकार दिया गया। शहीद इलाप सिंह परियोजना को अभी मेरे कार्यकाल के दौरान ही बजट में जोड़ा गया है और इसके टेंडर हो रहे है। शीघ्र ही इसका लाभ हरदा जिले को मिलेगा।