Harda news : शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की बजाज सी.टी. 100 मोटर सायकिल वाहन को राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने जारी किये है। जारी आदेश में जप्त की गई लगभग 18 हजार रूपये मूल्य की 54 लीटर शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिये गये है। मदिरा नष्टीकरण की कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों चम्पालाल पिता कुंजी कोरकू एवं किशोर पिता सोमा कोरकू द्वारा मोटर सायकिल पर जूट के बारे के अंदर रखकर कुल 6 नग कार्टुन में 300 नग देशी प्लेन अवैध शराब के क्वाटर का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिस पर छीपाबड़ थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत यह प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।