Harda news : प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण विभाग सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि पीएम यशस्वी योजनार्न्तगत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करते समय वन टाईम रजिस्ट्रेशन का नया विकल्प विद्यार्थियों के लिये दिया गया है। जिले के उच्च परिणाम वाले शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल तथा हायर सेकण्ड्री विद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर एवं विमुक्त घुमक्कड़ व अर्द्धघुमक्कड़ जातियों के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9 वी से 12 वी उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।