Officers have been deployed to prevent movement of common people on the banks of pondsHarda news

Harda news : हरदा में बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश से नदियों का पानी बढ़ गया हैं। इसको लेकर अब जिला प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया हैं। भाविष्य कोई अनहोनी न हो इसको लेकर प्रशासन की तरफ से पुरे इंतजाम किये जा रहें हैं। कलेक्टर सिंह ने अतिवर्षा के कारण जिले में स्थित नदी नालों के बड़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि जिन पुल पुलियों के ऊपर पानी बह रहा हो, और पुल पार करने पर दुर्घटना होने की संभावना हो, वहाँ बैरिकेड लगा कर तत्काल आवागमन नियंत्रित करें।

कलेक्टर के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी महेश बड़ोले ने अनुभाग में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए टिमरनी क्षेत्र में तालाबों के आसपास नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिये अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होने ग्राम टेमागांव, डोलरिया, पोखरनी, बाजनिया, बिच्छापुर, रूंदलाय, नौसर, छीपानेर, गोंदागांव कला तथा करताना के तालाबों पर संबंधित हल्का पटवारी, सचिव, सहायक सचिव व कोटवार की ड्यूटी लगाई है।