No case was registered in the revenue courtHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए की सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सी एम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करें । उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत नक्शा सुधार, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा और बटांकन जैसी कार्यवाही भी लगातार जारी रहे। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय में कोई भी प्रकरण बिना दर्ज किया हुआ ना रहे। प्रत्येक प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से दर्ज होना चाहिए तथा प्रकरणों की राजस्व न्यायालय में सुनवाई की तिथि भी आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत केवाईसी के मामले में सिराली तहसील ने अच्छा कार्य किया गया है, जो प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि छात्रावासो में निवासरत छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकता से देखें और वर्षा के दौरान पुल पुलियों पर कोई दुर्घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें।