Admission in class 6 of Navodaya VidyalayaHarda News
Harda News : जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय हरदा ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11ः30 बजे से 1ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय महात्मा गांधी
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया, शासकीय हाई स्कूल चारूवा, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सिराली, शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सिराली, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक टिमरनी, शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी व सरस्वती विद्या मंदिर टिमरनी शामिल है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा में जिले के 2655 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिये सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https://nvs.gov.in अथवा https://cbseitems.ricl.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तारीख भरकर साइन इन विकल्प पर क्लिक कर निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।