Demanded to get the repair work of Harda-Khirkiya road doneHarda news

Harda news : हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर हरदा-खिरकिया सडक़ मार्ग का मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की गई है।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है। कि हरदा-खिरकिया सडक़ मार्ग से रोजाना सैकड़ो लोग आवागमन करते है। परंतु उक्त सडक़ मार्ग की हालत काफी खराब है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण रोजाना सडक़ हादसे हो रहे है। जिसमें यात्रीगण चोटिल हो जाते है। इसे हेतु जनहित को दृष्टिगत रखते हुए हरदा खिरकिया-सडक़ मार्ग का मरम्मत कार्य अतिशीघ्र कराया जावे। जिससे कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।