MLA Dr. Dogane Imli Dhana DamHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान इमली ढाना डैम पहुंचकर डैम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि डेम गाद भरी होने के कारण ग्राम जटपुरा, सांगवा, सोनपुरा कड़ोला के किसानों को पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। इस हेतु गर्मी के मौसम में जब डेम में पानी कम हो तब गाद निकाली जाकर डेम की गहराई बढाई जावे। जिससे की डेम में अधिक पानी का संग्रहण किया जा सकें और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके साथ डेम के किनारे पर्यटन स्थल बनाने, नहरों की आर.सी.सी. लाईनिंग कराये जाने व किसानों को पानी देने के लिए वाटर कोस का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के एस.डी.ओ. सुदीप निसौद, इंजिनियिर अनूप पाठे एवं दूरभाष पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री डी.के सिंह को निर्देशीत किया गया।
इस दौरान हरदा विधायक डॉ. दोगने के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, कांग्रेस नेता अनिल सूरमा, बजरंग पटेल, जितेन्द्र राजपूत, रामदास भायरे, पूनम यादव सहित अन्य ग्रामिणजन उपस्थित थे।