MLA Dr. Dogne visited Digambar Jain communityHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा वार्ड क्र. 07 गढ़ीपुरा में जैन समाज के मंदिर के पीछे जैन समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु विधायक निधि से दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका भूमि पूजन हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया। जैन समाज को मिली उक्त सौगात के लिए समस्त सामाजिक लोगों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पूर्व न.पा. अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन, प्रदीप अजमेरा, राजीव जैन, राहुल जैन, संजय जैन, पूनमचंद जैन, सतीश सिंघई, संजय बजाज, प्रदीप जैन, आकाश लहरी, सचिन सिंघई, सरगम जैन, मनोज जैन, पूर्व न.पा. अध्यक्ष साधना जैन, शकुंतला जैन, साधना राजीव जैन, संध्या बजाज, ऊषा जैन सहित समस्त सामाजिक लोग उपस्थित थे।