Inspection of the bridge under construction at Ranhai KalanHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्राम रन्हाईकलां पहँुचकर ग्रामिणजनों से मुलाकात की एवं ग्राम में व्याप्त समस्याएँ जानकर उनका शीघ्र निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात् हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम रन्हाई कलां में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किए जाने के निर्देश दिए।