Chunari offered to Mother NarmadaHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा माँ नर्मदा जी के जन्मोत्सव (नर्मदा जयंती) के पावन पर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम-हंडिया के नर्मदा मंदिर में जीवनदायनी माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की एवं माँ नर्मदा को 551 मीटर की चुनरी अर्पीत की। इसके पश्चात् विधायक डॉ. दोगने ने माँ नर्मदा के तट पर आयोजित भंडारे में समस्त श्रद्धालुओं के साथ मिलकर प्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर आत्माराम पटेल, हिरालाल पटेल, भागीरथ पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, अरूण तिवारी, चुन्नीलाल रायखेरे, गौरीशंकर शर्मा, राजेश बिश्नोई, कैलाश पटेल, बालकृष्ण यादव, सिद्धांत तिवारी, समीर तिवारी, अरुण कुमार अग्रवाल, अमर रोचलानी, शशि तिवारी ओमप्रकाश दुबे, प्रदीप तिवारी, राकेश सूरमा, मुकेश गुर्जर, हरेराम विश्नोई, महेश राठौर, धीरू जाट, पप्पू पटेल, धर्मेन्द्र चौहान, प्रेरक सारण, संतोष केवट, धरमु केवट, भीम सिंह ठाकुर, मांगीलाल देवड़ा, छगन राठौर, मानसिंह ठाकुर, राजेश गुर्जर, हर्ष पटेल, मोहित बना, राजेश दुगाया, राजेश सोनकर, करण सिंह गुर्जर, राघवेंद्र पारे, अंकित भाटी, बल्लू यादव, बबलू यादव, अर्जुन बाना, राजा चितारै, पूनम यादव, विनय मालवीय सहित समस्त कांग्रेसजन व सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थेे।