Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा गुरुवार को ग्रामिणजनों की मांग पर अपने निवास पर एक सादे कार्यक्रम के दौरान विधायक निधि से 23 फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया गया। उक्त पानी टैंकर मिनी फायर बिग्रेड का काम करेगें। जिससे ग्रीष्मऋतु के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को नियंत्रीत किया जा सकेगा। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम पंचायत नीमखेड़ामाल, कांकरिया, देवतलाब, मसनगांव, नकवाड़ा, भुन्नास, हनीफाबाद, कुड़ावा, खेड़ीमाल, खमलाय, कांकडदा, मुहालकलां, आदमपुर, ऊवां, धनगांव, ग्राम पंचायत पांचातलाई के ग्राम डोमरीखुर्द, ग्राम पंचायत केलनपुर के ग्राम पहतगांव, ग्राम पंचायत बेसवां के ग्राम मालपौन, ग्राम पंचायत पिपल्या भारत के ग्राम कांकडकच्छ, ग्राम पंचायत सुरजना के ग्राम मनोहरपुरा, ग्राम पंचायत छिदगांव के ग्राम ऐड़ाबैडा व गाडरापुर दमामी के सरपंच, सचिव को अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में टेंकर प्रदत्त किये गये।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, मगरधा ब्लाक अध्यक्ष संजय भायरे, सोनलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्नोई, कांग्रेस नेता मोहन सांई, राजेश पंवार, भजनलाल विश्नोई, शिवम सराफ, सूरज विश्नोई, कैलाश पटेल, पूनमचंद सिरोही, राजेश बेनीबाल, मुकेश लोल, हरीओम विश्नोई, राकेश विश्नाई, परमांद जांगू बडऩगर, हरिओम मांजू, राकेश सूरमा, प्रेरक सारण, धर्मेन्द्र चौहान, गोरेलाल सिसोदिया, गणेश गार्गे, हरिप्रसाद काजवे, रघुवीर राजपूतसहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।