Harda News : हरदा जिलेे में गणतंत्र दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने हरदा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।