Harda News : ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत हरदा जिले में प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में स्वछता ही सेवा अभियान के तहत ‘‘व्यवहार स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर ग्राम पंचायत मोरगड़ी के स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर व स्वच्छता रैली निकालकर स्वछता का संदेश दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने कहा कि ग्रामवासियों को अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ बनाए रखना चाहिए और ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करना चाहिए जिससे ग्राम स्वच्छ और सुन्दर हो सके। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति के व्यवहार और आदतों में स्वच्छता शामिल हो जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत खिरकिया सीईओ प्रवीण इवने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक रजनीश शुक्ला, व गांव के सरपंच मिश्रीलाल कलमे तथा सचिव रामनारायण राजपूत, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।