Canals reach the fields of last mile farmersHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जल संसाधन विभाग व विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि नहरों के माध्यम से ऐलान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित किसान के खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें। इसके लिये ओसराबंदी कार्यक्रम तैयार कर उसका प्रचार-प्रसार कर किसानों को इसके बारे में जानकारी दें। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री डी.के. सिंह व सुश्री सोनम वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर सिंह ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों के आसपास के किसानों के विद्युत कनेक्शन की जांच करें तथा अवैध विद्युत कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों को नहर से पानी लिफ्ट करने के लिये जल संसाधन विभाग ने अनुमति दी है, वे विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही पम्प का संचालन करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री डी.के. सिंह ने बताया कि सिंचाई व्यवस्था के लिये जल संसाधन संभाग व उप संभाग स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी नहरों से सिंचाई कार्य की मॉनिटरिंग के लिये लगाई जा चुकी है।