Learning driving licenses of 50 students were made in Khirkiya campHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय हरदा द्वारा विष्णु राजोरिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय खिरकिया में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि शिविर में कुल 50 विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए।