Harda News : नवीन ठेका वर्ष 2025-26 के लिये 17 फरवरी से नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। इसके बाद शेष बची हुई कम्पोजिट मदिरा दुकानों व समूहों के लिये ई-टेंडर के माध्यम से निष्पादन किया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि इस बार वर्ष 2025-26 के लिये पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत वृद्धि कर रिजर्व प्राइज निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि कम्पोजिट मदिरा दुकानों व समूहों के नवीनीकरण के लिये आवेदन 17 से 21 फरवरी तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मिलेंगे। नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित मदिरा दुकानों व समूहों के लिये लॉटरी की प्रक्रिया 22 से 27 फरवरी दोपहर 2 बजे तक होगी। जिला समिति द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से नवीनीकरण और लॉटरी के आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा।