Harda News : चारूवा/ ग्राम चारूवा मैं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला मंडल के द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्रा महिला मंडल के द्वारा गौरीशंकर मंदिर से प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा हरीपुरा तक की यात्रा निकाली गई यह यात्रा करने से व्यक्ति के जीवन में सरलता आती है और उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है कावड़ यात्रा करने से व्यक्ति का जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है ओर शिवधाम को प्राप्त होता है महिला मंडल के द्वारा गांव के सभी शिवलिंग मंदिर को जल अर्पण करते हुए डीजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से नाचते गाते जय घोष के साथ भोले शंभू भोलेनाथ बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है जय कारा लगाते हुए महिला मंडल के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई महिला मंडल के द्वारा बताया गया कि यह कावड़ यात्रा सभी मंदिरों को दर्शन करते हुए प्राचीन गुप्तेश्वर चारूवा पहुंचकर भगवान गुप्तेश्वर का जलाभिषेक किया गया।
हरदा/चारूवा से पवन बघेला