Harda News : वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित मध्यप्रदेश – 2047’’ विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिये ‘‘हरदा जिले का विजन डाक्यूमेंट’’ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं व समाज के वंचित समुदाय के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जायेगा। इसके लिये विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
जारी कार्यक्रम अनुसार 6 जनवरी को हरदा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुरजना, सोनखेड़ी, रेलवा, रिजगांव, सायाखेड़ी, सिंगोन, मोहनपुर, रेसलपुर, रोलगांव, सिरकम्बा, मसनगांव, पलासनेर, रन्हाईकला, नीलगढ़ दमामी, नीमगांव व सामरधा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार 6 जनवरी को ही टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम गोंदागांवकला, छीपानेर, गुल्लास, रवांग, लोधीढाना, कचनार, फुलड़ी, गाड़ामोड़ खुर्द, पोखरनी, गोदड़ी, सौताड़ा, सिरकम्बा, कपासी, भादूगांव, दूधकच्छकला, पानतलाई व छिदगांवतमोली में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा 6 जनवरी को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम प्रतापपुरा, टेमलाबाड़ी माल, पहटकला, पिपल्या भारत, पाहनपाट, पोखरनी, पटाल्दा, पिपल्या खुदिया, रहटाकला, सांवरी, मांदला, नीमखेड़ीमाल, रामटेक रैयत, सांवलखेड़ा, लोलांगरा, नहाली कला व सोमगांव कला में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।