Office for payment of dues to the pensionerHarda News

Harda News : जिला पेंशन फोरम की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिला कोषालय अधिकारी व जिला पेंशन अधिकारी को पेंशनर के स्वत्वों का भुगतान निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी भी पेंशनर को अपने स्वत्वों के भुगतान के लिये कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि पेंशनर्स को उसकी सेवा निवृत्ति दिनांक पर पेंशन भुगतान आदेश मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रत्येक कार्यालय में उस विभाग के पेंशनर्स की स्वत्वों के भुगतान संबंधी समस्याओं के लिये हेल्प डेस्क बनाया जाए। उन्होने कहा कि शहर में एक पेंशनर पार्क भी विकसित किया जाएगा। पेंशनर्स ने बैठक में कलेक्टर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में पेंशनर्स ने मांग की कि शिक्षा विभाग में अवकाश के दौरान ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में उनकी ड्यूटी की प्रविष्टि की जाए, जिस पर कलेक्टर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये। पेंशनरों ने बैठक में नि:शुल्क उपचार के लिये भी कलेक्टर सिंह से अनुरोध किया।