We need to be clean to stay healthyHarda News

कलेक्टर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चौकसे ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
Harda News :  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हरदा जिले में प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय गुप्तेश्वर मंदिर परिसर में हरदा डिग्री कॉलेज, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय तथा नगर पालिका हरदा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के विद्यार्थियों ने मंदिर परिसर में साफ सफाई के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया ।

कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार, हरदा डिग्री कॉलेज के संचालक गिरीश सिंहल भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों से अपील की कि स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को अपनी आदतों और दिनचर्या में शामिल करें । उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है।